तो इस वजह से महिलाएं ज्यादा पी रहीं शराब, स्टडी में हुआ खुलासा

Ad
ख़बर शेयर करें

Women Alcohol Habits

महिलाओं की शराब की लत को लेकर एक स्टडी में बड़ा खुलासा हुआ है। चूहों पर की गई इस प्रीक्लिनिकल स्टडी में बताया गया कि किस हार्मोन की वजह से महिलाए ज्यादा शराब पी रहीं है। स्टडी के मुताबिक एस्ट्रोजन के बढ़ते स्तर की वजह से महिलाएं शराब की आदी बन रही है।

वेइल कॉर्नेल मेडिसिन के वैज्ञानिकों के नेतृत्व में एक प्रीक्लिनिकल स्टडी के मुताबिक, महिला सेक्स हार्मोन एस्ट्रोजन उनके शराब सेवन की प्रवृत्ति को कंट्रोल करता है। नेचर कम्युनिकेशन्स मैगजीन में पब्लिश इस स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है कि एस्ट्रोजन का उच्च स्तर ही महिलाओं के ज्यादा शराब पीने की वजह बनता है।

क्यों महिलाएं ज्यादा पी रहीं शराब?

यूनिवर्सिटी में फार्माकोलॉजी की एसोसिएट प्रोफेसर और वरिष्ठ लेखक डॉ. क्रिस्टन प्लील के मुताबिक महिलाओं के ड्रिंक पैटर्न के पीछे की वजह के बारे में हम बहुत ही कम जानते है। ऐसा इसलिए क्योंकि अधिकांश स्टडी पुरुषों पर शराब पीने पर बनाई गई है। हालिया स्टडीज के मुताबिक पुरुषों के ज्यादा महिलाएं शराब का अधिक सेवन करती है।

इसी वजह से वो पुरुषों के मुकाबले शराब के हानिकारक प्रभावों के प्रति ज्यादा संवेदनशीन होती हैं। कई अध्ययनों की माने तो शराब की आदत उसके नकारात्मक प्रभावों को भी बढ़ाती है।

चूहों पर किया गया टेस्ट

स्टडी में एस्ट्रोजन की संभावित भागीदारी को टेस्ट करने के लिए सबसे पहले फीमेल चूहों के ओस्ट्रस चक्र (ये महिलाओं केमासिक धर्म चक्र के समान होता है) के समय हार्मोन के स्तर की निगरानी कर उन्हें शराब दी गई। जिसमें पता चला कि महिलाओं में सर्कुलेटिंग एस्ट्रोजन का उच्च स्तर उन्हें काफी ज्यादा शराब पीने के लिए प्रेरित करता है, उन दिनों की तुलना में जब उनका एस्ट्रोजन कम होता है।

महिलाओं पर कैसे पड़ता है असर?

डॉ. क्रिस्टन प्लील की माने तो फीमेल में शराब की एक धूंट लेने से उनके न्यरॉन्स बेकाबू हो जाते हैं। और अगर उनकी बॉडी में एस्ट्रोजन उच्च स्तर पर हो तो वो और भी ज्यादा बेकाबू हो जाती हैं। न्यूरल गतिविधि का असर चूहों पर देखने को मिला। जिससे स्पष्ट हुआ कि जब उनकी बॉडी में एस्ट्रोजन लेवल हाई था, तब उन्होंने शराब का ज्यादा सेवन किया।