खेत में काम कर रही कक्षा 11वीं की छात्रा को सांप ने डसा,दर्दनांक मौत

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

देवभूमि उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के ओखलकांडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत डालकन्या में खेत में गई एक युवती के पैर में सांप ने डस लिया। रविवार को परिजन बेटी को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुए लेकिन रास्ते में युवती ने दम तोड़ दिया। बेटी की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
डालकन्या निवासी मंजू बुंगियाल (17) पुत्री कैलाश बुंगियाल रोज की तरह खेत में चारा काट रही थी। तभी जहरीले सांप ने उसके पैर में डस लिया। परिजन मंजू को अचेत अवस्था में अस्पताल लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। मंजू इंटर कॉलेज भोलपुर में कक्षा 11वीं छात्रा थी।
ग्रामीणों ने बताया कि मंजू पढ़ने में मेधावी थी। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है। रेंजर गौला रेंज हरीश टम्टा ने बताया कि वन विभाग की ओर से मृतका के घर पर जाकर मुआयना किया है। युवती को सांप ने डंसा है। विभाग की ओर से जल्द मुआवजा राशि दी जाएगी।

Ad