Sikandar Trailer Review: सलमान खान की फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने कहा कचरा, पठान को बताया बेहतर

ख़बर शेयर करें
salman-khan-sikandar-trailer-review-

सलमान खान(Salman Khan) की ‘सिकंदर'(Sikandar) की रिलीज के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इसी बीच मेकर्स ने बीते दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया। यूट्यूब पर रिलीज इस 3.37 मिनट के ट्रेलर(Sikandar Trailer) में सलमान खान एक मसीहा बने नजर आए। वैसे ही जैसे गब्बर इज बैक में अक्षय कुमार और जवान में शाहरुख खान बने थे। ट्रेलर को लेकर लोगों के क्या रिएक्शन(Sikandar Trailer Review) है चलिए जानते है।

Ad

लोगों को Sikandar Trailer से थी काफी उम्मीदें

फिल्म ‘सिकंदर’ के ट्रेलर लॉन्च में पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी। सलमान खान, शरमन जोशी, काजल अग्रवाल समेत अन्य कलाकार इवेंट में पहुंचे थे। थिएटर में इसे रिलीज करने के बाद सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया गया। इस फिल्म को एआर मुरुगादॉस के डायरेक्ट किया है। फिल्म से लोगों को काफी उम्मीद थी। लेकिन ट्रेलर के चलते लोगों की उम्मीद पर पानी फिर गया।

यूजर्स को नहीं पसंद आया ‘सिकंदर’ का ट्रेलर Sikandar Trailer Review

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ‘सिकंदर सलमान खान की असल जिंदगी से प्रभावित है।’

तो वहीं दूसरे ने लिखा, पठान की बात ही अलग थी। इस घटिया सिकंदर ट्रेलर के बाद सलमान खान को आधे नंबर भी हासिल करना मुश्किल होगा।’

अन्य यूजर ने लिखा, ‘सिकंदर का ट्रेलर कचरा है। फिल्म बहुत बुरी लिखी गई है।

यादों के लिए सलमान खान शुक्रिया।’ तो वहीं एक ने लिखा, वाहियात एडिटिंग, बेकार डायलॉग, जीरो इम्पैक्ट। बॉलीवुड का सबसे बेकार ट्रेलर।’ तो वहीं कई लोग फिल्म की तारीफ भी कर रहे है। कोई फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहा है। तो वहीं कोई रश्मिका मंदाना के उस सीन की तारीफ कर रहा है जहां वो लग जा गले गा रही है और बीच में एक्शन सीन्स चल रहे है।

‘सिकंदर’ की रिलीज डेट Sikandar Release Date

बता दें कि फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। 25 मार्च से मूवी की एडवांस बुकिंग शुरू हो जाएगी। इस फिल्म में श्मिका मंदाना और सलमान खान के साथ शरमन जोशी, सत्यराज, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर आदि कलाकार अभिनय करते नजर आएंगे