पीएम के प्रेरणा से लामाचौड में श्री राम सोलर एनर्जी का हुआ शुभारंभ

Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt.com

हल्द्वानी के लामाचौड क्षेत्र में चार युवाओं ने प्रधानमंत्री के सूर्यघर मुक्त बिजली योजना से प्रेरणा पाकर श्री राम सोलर एनर्जी संस्थान की स्थापना कर सोलर एनर्जी को लोगों तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है।

इस योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकार से मिल रही छूट का फायदा उठाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा तथा सब्सिडी के आधार पर लोगों के प्रतिष्ठानों और घरों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे।

लामाचौड क्षेत्र में शुरू हुए श्री राम सोलर एनर्जी को चार युवाओं पूरन टनवाल, विजय सकलानी, हरीश पांडे तथा भूपेंद्र भंडारी ने अपना रोजगार का माध्यम बनाया है ।

इस संस्थान का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान में सांसद अजय भट्ट ने किया इस मौके पर उत्तराखंड सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान में कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत भी मौजूद रहे।

क्षेत्र के लोगों ने इन युवाओं की इस पहल का स्वागत किया है तथा प्रधानमंत्री के सूर्यघर मुक्त बिजली योजना से लोगों को लाभान्वित करने के उनके इन प्रयास की सहना भी की है।

इन युवाओं के प्रयास से क्षेत्र के लोगों को राज्य और केंद्र सरकार की सब्सिडी के तहत घरों और अपने प्रतिष्ठानों में सोलर पैनल लगाने में मदद की जाएगी।

श्री राम सोलर एनर्जी का शुभारंभ

इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे जिनमें मुख्य रूप से चंदन टनवाल, हेम भट्ट ,रवि कुरिया विकास भगत पूरण टनवाल,भूपेंद्र भंडारी हरीश पांडे विजय सकलानी नीरज तिवारी संजय किरौला भुवन उपाध्याय संजय पडलियाअनिल पडलिया गौतम जोशी सैकड़ो लोग मौजूद रहे