श्री बाबा विश्वनाथ जगदीश शीला डोली यात्रा इस बार इस बड़े धार्मिक स्थल पर भी करेगी पड़ाव देखए वीडियो


हलद्वानी skt. com
श्री बाबा विश्वनाथ जगदीश शिला डोली यात्रा अपनी 26 यात्रा के दौरान कुमाऊं स्थान से गुजरेगी इस यात्रा के संयोजक कैबिनेट मंत्री मंत्री मंत्री मंत्री मंत्री प्रसाद मैथानी ने आज हल्द्वानी में बताया कि पूरे 26 वर्षों में 378 स्थान पर यह यात्रा अपना पड़ाव करती है।

इस बार हम ओम पर्वत से भी अपना पड़ाव शुरू करेंगे। उन्होंने हिमालय आरती पर की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि उत्तराखंड की जिन स्थानों पर हिमालय के दर्शन होते हैं वहां पर से हिमालय आरती की जानी चाहिए।
हिमालय बचेगा तो हमारी संस्कृति भी बचेगी हिमालय से ही पूरे भारत और उत्तराखंड जीवन टिका हुआ है। उन्होंने कहा कि श्री बाबा विश्वनाथ जगदीश शीला डोली यात्रा हरिद्वार से शुरू होकर उत्तराखंड के 378 स्थान में पड़ाव करते हुए बिसौन पर्वत पर इसका समापन होता है।
इस कार्यक्रम के अध्यक्षता पूर्व राज्य मंत्री खजान पांडे तथा संचालन हुकुम सिंह कुँवर ने किया। कार्यक्रम के संयोजक केदार पलडिया ने बताया कि इस यात्रा में कुमाऊं के कई पड़ाव शामिल है जहां पर इस यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान संजय किरौला महेश कांडपाल राज्य आंदोलनकारी जगमोहन चीलवाल जीवन सिंह कार्की समेत दर्जनों लोग मौजूद हैं
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें