# shoury jagran yatra @haldwani विहिप की हुंकार -लव जिहाद नारी अपमान

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

haldwani skt.com

हल्द्वानी के रामलीला मैदान में बजरंग दल के नेतृत्व में 19 सितंबर से  विश्व हिन्दू परिषद द्वारा शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा बद्रीनाथ धाम से शुरू होकर विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण के बाद आज हल्द्वानी पहुंची है। यात्रा का प्रमुख उद्देश्य हिन्दुओं के शौर्य का जागरण करके, छुआछूत एवं नशे जैसी विसंगतियों से ऊपर उठकर श्रेष्ठ हिंदू समाज का निर्माण करना है। यात्रा का 6 अक्टूबर को हरिद्वार पहुंचने पर होगा विधिवत्त समापन होगा।

डॉ शैलेन्द्र जी प्रान्त प्रचारक ने कहा कि सऊदी अरब मे मुरारी बाबू जी कथा करने गए तो वहा के सुल्तान ने राम चरित्र मानस को सिर पर रख कर जय श्री राम बोला। जबकि वही गाय को मार कर मांस खाया जाता है। इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ने ऋषि सुनक ने कहा कि वह जी 20 मे एक राष्ट्राध्यक्ष के रुप में बल्कि एक सनातनी के रूप मे भागीदारी कर रहे है। इंडोनेशिया में रुपए पर गणेश जी की प्रतिमा लगी है। रामलीला का आयोजन हो रहा है।

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष रवि देव आनंद ने कहा कि आज जगह-जगह नारियों का उत्पीड़न हो रहा है छोटी-छोटी लड़कियों को लव जिहाद में फसाया जा रहा है उन्होंने जोश भरते हुए कहा कि रामायण काल में जब एक नारी का अपमान हुआ तो पूरी लंका को विध्वंस का सामना करना पड़ा वहीं महाभारत के समय द्रोपदी का अपमान हुआ तो कई हजारों अक्षणी सेनाओ को अपनी बलि देनी पड़ी। आज तो हर रोज कई महिलाओं का मन हो रहा है उन्हें जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कर कर भी धर्मियों द्वारा अत्याचार किया जा रहा है ऐसे में इस अत्याचार को खत्म करने के लिए संकल्प लेना होगा उन्होंने कहा हिंदू मुस्लिम भाई भाई की बात कही जाती है ऐसे में जब वह अपने आपको अपना भाई नहीं मानता है आपकी बहन को अपनी बहन नहीं मानता है तो हिंदू मुस्लिम भाई-भाई कैसे हो गए उन्होंने माहौल को गर्म करते हुए कहा कि सनातन धर्म पर आने वाले हर किसी आपदा को अवसर बना दिया जाएगा।

उन्होने कहा कि कुछ लोग किस तरह से लोग थोड़े लोभ के लिए किराए पर अपनी दुकानों को धर्म विशेष के लोगो को फे रहे हैं। अपनी पहचान छुपाने के लिए गमछा, टिक लगा लेते हैं हाथ पर कलावा बांध लेते हैं।

ऐसे लोगो को पहचाने के लिए सतर्क रहने की जरूरत है। इसलिए हमारे लोग जो ऐसे कार्य कर रहे हैं उन्हें सम्मान देना चाहिए ।कश्मीर से शुरू हुई इस शौर्य जागरण यात्रा के माध्यम से यह जानना जरूरी है मुस्लिम लोग भी 10 ,20 वर्ष पूर्व हिन्दू ही थे। इन लोगो ने कहा कि हमारा मजहब बदल गया लेकिन उन्होंने ने अपने बुजुर्ग एवम पीढ़िया नही बदली हैं। अश्पृश्यता को हटाना होगा। हमारे बाल्मीकि लोग ने मैला उठाना स्वीकार कर लिया। लेकिन धर्म नही बदला।इस कार्यकर्म मैं साधु संत, बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद एवम दुर्गा वाहिनी की महिलाएं मौजूद रहे।

बॉक्स- कार्यक्रम शुरू होने से कुछ समय पहले रामलीला ग्राउंड के गेट से थोड़ा पहले कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच गर्म गर्मी देखी गई कार्यकर्ताओं का कहना था कि उनकी गाड़ी को पुलिस ने फीस कर दिया है जबकि हरेली के लिए गाड़ियों की अनुमति दी हुई थी इसीलिए उनकी गाड़ी पहुंची उनके वहां पर कालाढूंगी के एसएचओ नंदन सिंह रावत के साथ गरमा गर्म बहाज़ हुई। वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने किसी तरह से समझा बूझकर मामले को शांत कराया।

रैली में आए विहिप के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच गरमा गरम बहस


दौरान कार्यक्रम में कार्यक्रम अध्यक्ष एडवोकेट दीप चन्द्र जोशी, कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र भूटियानि, मुख्य अतिथि स्वर्ण लाल, कार्यक्रम पालक धीरेन्द्र शर्मा रहें। मंच में उपस्थिति लोगों में प्रांत अध्यक्ष विहिप रवि देव आनंद, व्यास पंडित पुष्कर शास्त्री, महंत 108 बालक गिरी जी महाराज, माई यती हरी प्रिया, महंत शंभू गिरी बाबा, गुरुद्वारा सिंह सभा के सरदार रंजीत सिंह, राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी नीलम बहन के साथ ही उपस्थित लोगों में प्रांत मंत्री विहिप डां विपिन चंद्र पांडे, रनदीप पोखरिय, चौधरी समर पाल सिंह, पूजा, कनक चंद, प्रांत संयोजक बजरंग दल अनुज वालिया मौजूद रहें। विधायक सरिता आर्या राम सिंह कैड़ा नि

मेयर डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, पार्षद प्रमोद पंत जगदीश सिंह पिमोली मनोज पाठक जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद दरमवाल भुवन आर्य, रवि शर्मा विपिन पांडे काजल खत्री पूजा रजवार,समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

मंच संचालन विभाग प्रमुख कृष्णा जोशी द्वारा किया गया