हल्द्वानी में सनसनी! रेलवे ट्रैक किनारे मिली महिला की लाश, पुलिस जांच में जुटी



हल्द्वानी – बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब रेलवे ट्रैक किनारे एक वृद्धा का शव बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, शव पोल संख्या 82/2बी और 82/3 के बीच, बनभूलपुरा फाटक से लगभग 200 मीटर लालकुआं की ओर रेलवे लाइन के किनारे मिला।
मृतका की उम्र करीब 65 से 75 वर्ष के बीच बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र को घेरकर फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया। प्रारंभिक जांच में शव ट्रैक के किनारे पाया गया है। फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है और सभी संभावित पहलुओं पर पड़ताल की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि अग्रिम कार्रवाई जीआरपी व सिविल पुलिस द्वारा की जा रही है, वहीं आसपास के थानों को भी मृतका की पहचान के संबंध में सूचित कर दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें