सरस मेले मे खानपान समिति के सदस्यों व्यस्वस्था पर सेल्फ हेल्फ़ ग्रुप ने व्यक्त की खुशी

हलद्वानी skt. com।
सरस मेला के अंतर्गत खान-पान समिति के बेहतरीन कार्य से खानपान वितरण कार्य मेले में आये स्टाल प्रतिनिधि खुश नजर आ रहे हैं। सभी को समय से कूपन मिल रहे हैं। अपने मनपसंद के भोजन स्टालों का कूपन मिलने से उन्होंने खान पान समिति के सदस्यों की सराहना की।
टीम द्वारा सुबह 11:00 बजे स्वयं सहायता समूह के स्टालों में जाकर निशुल्क खाद्यान्न के कूपन टीम द्वारा ससमय वितरण किया जा रहा है ।
जिससे स्वयं सहायता समूह वाले खुश है जिसमें इंदर अम्मा भोजनालय के पांच स्टाल लगाए गए हैं जो व्यक्ति जिस स्लॉट में खाना चाहते है उसे उसी प्रकार का कूपन देकर स्वयं सहायता समूह वाले खुश है हमारे द्वारा स्थलों में जाकर भी पूछा गया तो स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा खाद्य समिति की प्रशंसा की गई।
खाद्य समिति में निम्न सदस्य है श्री जगदीश चंद्र पंत खंड विकास अधिकारी कोटाबाग, हेमचंद्र सहायक विकास अधिकारी पंचायत विकासखंड रामनगर, विनोद कुमार भट्ट सहायक विकास अधिकारी पंचायत कोटाबाग, गोपाल दत्त जोशी ग्राम विकास अधिकारी विकासखंड रामनगर, सरस्वती जोशी ब्लॉक मिशन मैनेजर रामनगर, बिशन सिंह मेहरा एरिया कोऑर्डिनेटर कोटा बाग शामिल हैं
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें