(देखें वीडियो )प्रशासन शहर में हो रहे आयोजनों से आम लोगों को जाम से निजात दिलाने में नाकामयाब !
हल्द्वानी skt.com
आज हल्द्वानी में ईजा बैनी महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है सीएम पुष्कर सिंह धामी महिलाओं के उत्साहवर्धन के लिए हल्द्वानी में पहुंच चुके हैं यहां पर उन्होंने कई हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करना है।
ईजा बैणी सम्मेलन में जिले भर से हजारों की संख्या में महिलाओं को लाया गया है इन महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में हल्द्वानी में पहुंचने के लिए प्रशासन ने पिछले दो-तीन दिन में जबरदस्त कसरत की है।
प्राइवेट स्कूलों की बसों का अधिग्रहण कर स्कूल में ऑनलाइन पढ़ाई करने के निर्देश दिए हैं तथा ऑफलाइन स्कूल को बंद रखने के भी निर्देश हुए हैं पुष्कर सिंह धामी के द्वारा महिलाओं और बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यहां लगाई जा रही प्रदर्शनियों और प्रत्येक जिले के उत्पादों का प्रदर्शन महिलाओं तथा स्वयं सभी संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है
।लेकिन इस सब के बाबजूद इधर आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अस्पताल तथा अन्य जरूरी कामों के लिए जाने वाले लोगों को एक तरह से बंधक बनाया हुआ है ।हमारी कुछ लोगों से बातचीत हुई तो उनका कहना है कि उन्हें उनके गंतव्य स्थान के लिए नहीं जाने दिया जा रहा है उन लोगों का प्रशासन पर आरोप है कि कार्यक्रम स्थल के अलावा अन्य जगहों को भी उन्हें जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है प्रशासन द्वारा ऐसी व्यवस्था नहीं हो पाई है जिससे कि कार्यक्रम भी निरंतर गति से चला रहे और आम जन जीवन भी इससे प्रभावित न हो।
शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के क्यूट से मुख्य नैनीताल मार्ग पटा हुआ है। प्रशासन ने इसकी ओर से सभी नेताओं को बुलाकर सुझाव मांगे हैं तथा उन सुझाव पर अमल भी किया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद जनता की दिक्कतें ना तो नेताओं के जहां में रही और ना ही प्रशासन इसका कोई उपाय ढूंढ पाया है कांग्रेस नेताओं ने आज प्रदर्शन भी किया उन्होंने कहा कि सरकार इसाबनी के नाम पर अपनी पीठ थापा रही है जबकि पौड़ी गढ़वाल जिले की अंकित भंडारी को अभी तक प्रशासन द्वारा न्याय नहीं दिया गया है तथा उसके हत्या आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं कांग्रेस ने आज बुधवार और डिग्री कॉलेज में प्रदर्शन का ऐलान किया है कॉलेज के पास महिलाओं ने प्रदर्शन करने का भी प्रयास किया है वही पुलिस द्वारा उनके साथ शक्ति से निपटने की खबरें भी आ रही है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें