हल्द्वानी के SDM ने लापता छात्राओं को ढूंढकर पहुंचाया स्कूल, परिजनों में खुशी की लहर

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

प्रदेश में भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। इसी बीच हल्द्वानी की सूखी नदी भी उफान पर है। सोमवार को नदी पार कर रही दो छात्राएं लापता हो गई थी। जिन्हें एसडीएम मनीष कुमार ने ढूंढ कर स्कूल पहुंचाया।

नदी पार करते वक्त लापता हो गई थी दो छात्राएं
लगातार हो रही बारिश के कारण हल्द्वानी की सूखी नदी उफान पर है। सोमवार सुबह दो छात्राएं स्कूल जाने के लिए इसे पार कर रही थी। इसी बीच वो नदी के तेज उफान में खो गई। लोग बच्चियों को ढूंढने लगे। मिली जानकारी के मुताबिक छात्राएं परीक्षा देने के लिए स्कूल जा रही थी।

एसडीएम ने छात्रओं को ढूंढ पहुंचाया स्कूल
हल्द्वानी में एसडीएम मनीष कुमार को जैसे ही इस बात की खबर मिली की नदी पार करते वक्त दो स्कूली छात्राएं लापता हो गई हैं। तो वो पुलिस टीम के साथ खुद उन्हें ढूंढने के लिए मौके पर पहुंचे। जिसके बाद छात्राओं को ढूंढा गया। एसडीएम ने दोनों छात्राओं को ढूंढा और नदी पार कराकर अपनी सरकारी गाड़ी से स्कूल पहुंचाया।

परिजनों ने किया SDM का धन्यवाद
छात्राओं के मिलने की खबर मिलते ही परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों ने एसडीएम मनीष कुमार का धन्यवाद किया। परिजनों ने कहा कि दोनों में से एक छात्रा को परीक्षा देनी थी। अगर एसडीएम उसे स्कूल न पहुंचाते तो उसकी परीक्षा छूट जाती।