पौड़ी जिले मे स्कूल रहेंगे बंद


भारत मौसम विज्ञान विभाग, येहरादून दारा दिनांक 3 अगरत, 2025 को जारी पूवांनुमान कं अनुसार दिनांक 31 अगस्त 2025 एवं 01 सितम्वर, 202५ को जनपद गदवाल टेतु (रिट अलट) जारी कॅरते हुये जनपद क्षेत्ान्तर्गत कही-कही अत्यंत भारी य्ा होंने के शाध कछ रथानों में मारी से बहुत मारीव्ा तया कही-कही गर्जन के साधथ आकाशीय विजली चमकने/ यर्ा केंतीवारोअति तीव्र दीर होने की सम्मावना य्यक्त की गई
अतः मसम विज्ञान विभाग, देहरादून दारा जारी (रिड अल) के इटिगत जनपद मैं नदी/नालों, गदेरो के जल प्रवाह में पृ्ि होने की सम्भावना के मध्यनजर जनपद अन्तर्गत एत्र-एत्राओ की सुरआा के दुष्टिगत दिनांक 01.092025 (सोमवार) को जनपद के समरत शासकीय, अर्दशासकीय एवं निजी विचालय (कक्ा 1 से 12 तक सचालित सरथाए) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्दों में 01 दिक्तीय अवकाशा पोपित किया जाता है।
उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। गुख्य शिष्ा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रामम बाल विकास अधिकारी आदेश का अनुपालन करवाना सुनिरिचत करें। यदि किसी वियालय / आंगनवाडी केन्द्र मेंउक्त आदेश की अवहेलना की जाती है तो सम्बनिधित के थिरूद आपदा प्रवन्धन अधिनियम-202५ की सुसंगत धाराऑंम कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें