टिहरी जिले मे 1 सितंबर क़ो स्कूल रहेंगे बंद


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक-3 अगस्त, 2025 की अपरस्न 01:.00 चजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक-०1 सितम्बर, 2025 को जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत कही-कहीं अत्यन्त भारी व्पा होने के साधथ कुठ खानों में मारी से बहुत भारी वर्षा ।
गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने,/ वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीत्र दौर होनेकी (ैड अलटी साावना व्यकत की गयी है। उक्त कं मब्यनजर छात्र-एत्राओं की सुर्षा एवं किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोके जाने के उद्देश्य से दिनांक-01 सितम्बर, 2025 (सोमवार) को जनपद के समरत शासकीय, अशासकीय / निजी वि्यालयों (कसा ‘ से 12 तक संचालित समरत शै्षणिक संसथाओ) एवं समस्त आंगनवाड़ी कौन्ों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं।
अतः मौसम विमाग की चेतावनी (रैड अलट) को देखते हुए उपरोक्तानुसार जनपद टिहरी गदवाल क्षेत्ञान्तर्गत कक्षा”1 से 12 तक के समरत शासकीय, अशासकीय २ निजी ” विद्यालय एवं आंगनवाडी केन्द्र दिनांक-01 सितम्वर, 2025 (सोमवार) को बन्द रहेंगे। आदेश का अनुपालन न फरने वाले प्रधानाचार्य प्रवन्धक की लापरवाही से यदि कोई घटना घटित होती है, तो आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की सुसंगत धाराओं के अधीन कार्यवाही अमल में लायी जायेगी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें