स्कूल के बस ड्राइवर की दबंगों ने की बेरहमी से पिटाई, CCTV में कैद हुई घटना

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

स्कूल के बस ड्राइवर की दबंगों ने की बेरहमी से पिटाई, CCTV में कैद हुई घटना

हरिद्वार में बदमाशों में हौसले बढ़ते जा रहे हैं. रुड़की के मलकपुर चुंगी पर एक निजी स्कूल बस के ड्राइवर की दबंगों ने बस में चढ़कर पिटाई कर दी. ये पूरा घटनक्रम बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

स्कूल के बस ड्राइवर की दबंगों ने की बेरहमी से पिटाई

घटना सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की है. मिली जानकारी के अनुसार स्कूल सड़क किनारे खड़ी बाईक से टकरा गई. इस दौरान वहां मौजूद युवकों ने बस में चढ़कर चालक की बेरहमी से धुनाई कर दी. वीडियो में देखा जा सकता है कि बस की महिला परिचालक हाथ जोड़कर युवकों से माफ़ी मांग रही है. लेकिन दबंगो को चालक पर बिलकुल रहम नहीं आया.

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित होता देख सभी युवक मौके से फरार हो गए. मामले को लेकर बस चालक और परिचालक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.