दुःखद-मुखानी यहाँ मजदूर की झोपड़ी में लगी आग

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हलद्वा

हलद्वानी skt. com

हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बजूनियाहल्दू कठघरिया में आज सुबह एक मजदूर की झोपड़ी में आग लग गई जिससे झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है ।

झोपडी मजदूर वेदपाल नाम के व्यक्ति की है जिसके सामने अब रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है ग्राम प्रधान मनीष आर्य ने इस घटना की जानकारी एसडीएम परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार समेत स्थानीय पटवारी को दी है।

नुकसान का आंकलन किया जाएगा उसके अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी,फिलहाल ग्राम प्रधान मनीष आर्य अपने स्तर की मजदूर की सहायता में लगे