Rupee Hit Record Low: रुपये ने बनाया गिरने का नया रिकॉर्ड, डॉलर के मुकाबले सबसे निचले स्तर पर पहुंचा

Ad
ख़बर शेयर करें
Rupee Hit Record Low at 86.31 per dollar

लगातार रुपए(Rupee) में गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में ये सिलसिला सोमवार को दूसरे कारोबारी सत्र में भी देखने को मिला। अमेरिकी डॉलर(Dollar) मजबूत होने की वजह से रुपए 27 पैसे टूटा। गिरावट के साथ ही रुपए की कीमत 86.31 प्रति डॉलर(Rupee Hit Record Low) हो गई है। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया की भारतीय मुद्रा पर शेयर बाजार का नेगेटिव रुख, कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और विदेशी पूंजी का लगातार निकलने के चलते दबाव बना।

रुपया 86.12 प्रति डॉलर पर खुला (Rupee Hit Record Low)

रुपए की कीमत 86.12 प्रति डॉलर हो गई है। रुपए डॉलर के मुकाबले अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। शुरुआती कारोबार में रुपया 86.31 पर पहुंच गया। पिछले बंद भाव से रुपए की कीमत में 27 पैसे की गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 86.04 पर बंद हुआ था।

डॉलर सूचकांक में बढ़त

इसी बीच छह मुख्य करंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 109.72 पर रहा। इसके साथ ही 10-वर्षीय अमेरिकी बॉण्ड का प्रतिफल भी बढ़ा। ये बढ़कर अक्टूबर 2023 के स्तर 4.76 प्रतिशत तक पहुंच गया। तो वहीं अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 80.91 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। इसमें 1.44 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।

ऐसा रहा बाजार

सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 843.67 अंक की गिरावट के साथ 76,535.24 अंक पर रहा। तो वहीं एनएसई निफ्टी 23,172.70 अंक पर रहा। इसमें 258.8 अंक की गिरावट देखने को मिली।