Rssइस्राइल और हमास के बीच युद्ध में RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान
इस्राइल और हमास के बीच जारी संघर्ष में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होनें कहा कि हिन्दू सभी धर्मों का सम्मान करता है इसलिए भारत ने कभी भी इस्राइल हमास जैसे युद्ध नहीं देखे हैं।
बता दें कि यह बयान मोहन भागवत ने तब दिया जब वो महाराष्ट्र के नागपुर में एक स्कूल कार्यक्रम में बोल रहे थे, जो मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के 350 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।
हम हिन्दू है लड़ाई नहीं करते- संघ प्रमुख
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने रूस-यूक्रेन, इस्राइस- हमास जैसे दुनिया के अन्य हिस्सों में संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने ऐसे मुद्दों पर कभी युद्ध नहीं देखा है। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि शिवाजी महाराज के समय का आक्रामण उसी प्रकार का था लेकिन हमने इस मुद्दे पर कभी किसी से लड़ाई नहीं लड़ी। इसलिए हम हिन्दू हैं।
यहां मुसलमानों को भी सुरक्षा दी है
वहीं उन्होनें कहा कि जब आप हिन्दू कहते हैं, तो यह बताने की जरूरत नहीं होती कि मुसलमानों को भी सुरक्षा दी गई है, यह सिर्फ हिंदू ही करते हैं, केवल भारत में ऐसा होता है, दूसरे देशों में यह नहीं होता है। यह हिन्दूओं का देश है। इसका मतलब यह नहीं कि हम अन्य सभी धर्मों को अस्वीकार करते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें