आज सुबह अनियंत्रित होकर पलटी रोडवेज बस, सात लोग घायल

Ad
ख़बर शेयर करें
उत्तरकाशी में सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी रोडवेज बस, यात्रियों में मची चीख पुकार

उत्तरकाशी से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. सुनकुंडी गांव के पास उत्तरकाशी से देहरादून आ रही बस सड़क से नीचे खाई की तरफ पलट गई. हादसे के दौरान यात्रियों में चीख-पुकार मच गई.

अनियंत्रित होकर पलटी रोडवेज बस

हादसा बुधवार सुबह का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार रोडवेज बस जखोल से देहरादून की तरफ आ रही थी. इस बीच सुनकुंडी गांव के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई. गनीमत ये रही कि बस खाई में नहीं गिरी चबूतरे पर अटक गई. वरना कई बड़ा हादसा हो सकता था.

हादसे में सात लोग घायल

हादसे के दौरान बस में 30 यात्री सवार थे. सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. हादसे में सात लोग घायल बताये जा रहे हैं. जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है. जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने घटना की जानकारी ली है. इसके साथ ही घायलों को बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया है.