सड़कें बनी तालाब, इस नामी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भी भरा पानी
प्रदेश में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश ने जन-जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। ऋषिकेश में हो रही मूसलाधार बारिश का असर देखने को मिल रहा है। सड़कें तालाब बन गई हैं। जबकि एम्स ऋषिकेश में भी पानी भर गया है।
दो दिन से हो रही बारिश के कारण प्रदेश में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऋषिकेश में भारी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव हो गया है। हर ओर सड़कें तालाब सी नजर आ रही हैं। लोगों को सड़कों में जलभराव के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भरा पानी
भारी बारिश के कारण सोमवार देर रात एम्स ऋषिकेश के इमरजेंसी वार्ड में भी पानी घुस गया। पानी भरने के कारण वहां मौजूद मरीजों और उनके तीमारदारों में हड़कंप मच गया।
पानी भरने के बाद वार्ड में सामान तैरता नजर आया। इसके साथ ही ऋषिकेश में देहरादून रोड, त्रिवेणी घाट चौक, संत निरंकारी भवन गंगा नगर, चंद्रेश्वर नगर, मायाकुंड पर पानी भरा रहा।
नदियों के जलस्तर में हुई बढ़तरी
पहाड़ों पर लागातार बारिश का दौर जारी है। जिस कारण नदियां उफान पर हैं। ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इसके साथ ही गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
गंगा नदी अब घाट और तटों को छूकर बहने लगी है। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक सोमवार शाम पांच बजे तक गंगा नदी चेतावनी रेखा 339.50 से मात्र 1.15 मीटर नीचे यानि 338.35 मीटर पर बह रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें