RJ Simran Death: फांसी का फंदा लगाकर दी जान, इस शख्स से चार महीने में होने वाली थी सिमरन की शादी
गुरुग्राम में जम्मू की फेमस रेडियो जॉकी सिमरन (RJ Simran Death) की मौत की खबर से हर कोई हैरान है। 26 साल की आरजे काफी खुशमिजाज थी। लेकिन उन्होंने ये कदम क्यों उठाया, ये सवाल अभी भी बना हुआ है। सिमरन की मौत के पीछे की वजह अभी तक पहेली बनी हुई है। गुरुग्राम पुलिस ने कार्यवाही करने के बाद आरजे के शव को परिवार को सौंप दिया। धारा 174 के तहत कार्यवाही की जा रही है।
सिमरन ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान (RJ Simran Death)
दरअसल गुरुवार को गुरुग्राम के सेक्टर-47 के एक फ्लैट में आरजे और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सिमरन सिंह फंदे से लटकी हुई मिली थी। इसी बीच अब खुलासा हुआ है कि सिमरन चार महीनों में शादी करने वाली थी। जम्मू की धड़कन का दिल हिमांशु नाम के व्यक्ति के लिए धड़कता था। पुलिस के मुताबिक परिवालों ने बताया कि काफी समय से वो किसी बात को लेकर परेशान थी। लेकिन उन्हें भी इस बात की जानकारी नहीं है कि वो बात आखिर थी क्या?
सिमरन दोस्तों के साथ रहती थी गुरुग्राम
शुरूआती जांच में ये भी पता चला कि वो अपने दोस्तों के साथ गुरुग्राम में एक फ्लैट में रहती थी। दोस्तों के साथ वो एक कंपनी चला रही थी। इम्बैक्स नाम की कंपनी के अंडर ऐड फिल्म और शूट करते थे। टोटल तीन लोग फ्लैट में रहते थे। दो साल पहले सिमरन ने रेडियो मिर्ची की नौकरी भी छोड़ दी थी। बता दें कि पुलिस को परिवार वालों और बाकी दोस्तों की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है।
चार महीने बाद होनी थी शादी
सिमरन के साथ फ्लैट में उनका दोस्त हिमांशु भी रहता था। दोनों की जल्द शादी भी होने वाली थी। बता दें कि इस फ्लैट का किराया एक महीने में एक लाख रुपए के करीब है। बता दें कि मौत से 13 दिन पहले आरजे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाली थी। जिसमें वो काफी खुश नजर आ रही थी। उनकी मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें