#Revene विद्यायक दीवान सिंह बिष्ट के हिस्से आयी बड़ी उपलब्धि , इन गांवों को कराया राजस्व

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

रामनगरskt. कॉम

रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट के हिस्से में एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है उन्होंने रामनगर विधानसभा के तीन गांव लेटी, रामपुर और चोपड़ा को राजस्व गांव घोषित करने का जो मैराथन प्रयास किया था वह अब सफल हो गया है।

इन तीनों गांवों को उत्तराखंड सरकार द्वारा राजस्व गांव घोषित कर दिया गया है रामनगर विधानसभा के अंतर्गत रामनगर प्रभाग कोटा रेंज के तहत पडने वाले तीन टोंगिया गांव को राजस्व गांव घोषित करने की मैराथन कोशिश सफल हुई है।

क्षेत्र के लोगों ने उनके आवास पर आकर फूल मालाओं से उनका स्वागत कर स्थान खिलाया और विधायक दीवान सिंह बिष्ट का आभार जताया क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि विधायक बिष्ट जी के क्षेत्र में पहुंचे पर उनका भ स्वागत किया जाएगा।

विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने बताया कि पूरे प्रदेश में 10 ऐसे गांव को राजस्व गांव घोषित किया गया है जिनमें तीन गांव हरिद्वार जिले के तथा तीन गांव डोईवाला विधानसभा तथा तीन गांव रामनगर विधानसभा क्षेत्र के शामिल है

1932 से पहले अंग्रेजों ने इन गांवों को साल के वृक्ष लगाने के लिए क्षेत्रीय लोगों को बसाया था तब से यह कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे इनकी लंबी लड़ाई राजस्व गांव घोषित करने के लिए थी पिछले कार्यकाल के दौरान की गई इस पैरवी की। जिसका फल अब सामने आया जब सरकार ने सभी तरह की औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद इन सभी टोंगिया ग्राम सभाओं राजस्व गांव घोषित कर दिया विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि इस गांव के लोगों की यह काफी पुरानी मांग थी।यह फाइल उन्होंने पिछले कार्यकाल से शुरू की थी जिसमें काफी आपत्ति लगी इन सभी आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद अब यह आदेश हो गया है