रिटर्निंग ऑफिसर ने जारी किया खर्च का ब्यौरा, देखें किस प्रत्याशी ने कितने उड़ाए

Ad
ख़बर शेयर करें
उत्तराखंड में निकाय चुना

नगर निगम चुनाव में प्रत्याशियों के खर्च का ब्योरा रिटर्निंग ऑफिसर ने जारी कर दिया है. दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने 68 लाख से ज्यादा खर्च किए हैं, जो पार्टी कार्यकर्ताओं से ज्यादा है. जबकि भाजपा और बसपा प्रत्याशियों ने उनसे काफी कम खर्च किया है.

रिटर्निंग ऑफिसर ने जारी किया खर्च का ब्यौरा

रामनगर नगर पालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के मदन मोहन जोशी और बहुजन समाज पार्टी के विनोद कुमार पार्टी प्रत्याशी हैं. 18 जनवरी तक जारी चुनावी खर्च के ब्यौरे के अनुसार भाजपा के मदन मोहन जोशी ने 13 लाख 76 रुपए खर्च किए हैं. जबकि बसपा के विनोद कुमार ने 67 हजार 207 रुपए, निर्दलीय आसिफ इकबाल ने 33 लाख 5 हजार 116 रुपए खर्च किए हैं.

निर्दलीय नरेंद्र शर्मा ने 11 लाख 7 हजार 470 रुपए, निर्दलीय प्रत्याशी मो. अकरम ने 12 लाख 5 हजार 373 रुपए, निर्दलीय प्रत्याशी मो. आदिल खान ने कुल 84 हजार रुपए, निर्दलीय भुवन डंगवाल ने 82 हजार 938 रुपए खर्च किए हैं. निर्दलीय भुवन पांडे ने 35 लाख 2 हजार 855 रुपए खर्च किए हैं. वही निर्दलीय नरेंद्र शर्मा ने 11 लाख 7 हजार 470 रुपए खर्च किए हैं.