रिटायर्ड फौजी की क्रूरता! पत्नी को मारकर किए लाश के टुकड़े, बाद में प्रेशर कुकर में उबाला
हैदराबाद (Hyderabad) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक रिटायर्ड आर्मी शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। ये वारदात यहीं खत्म नहीं हुई। बल्कि आरोपी ने हत्या के बाद पत्नी के शव के टुकड़े कर दिए और फिर उन टुकड़ों को प्रेशर कुकर में पकाया। इसके बाद उसने शव के अवशेष झील में फेंक दिए।
पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। इस मामले ने इलाके में सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोग घटना से बेहद सदमे में हैं। पुलिस अधिकारियों की माने तो आरोपी के बयानों की जांच की जा रही है। हर एंगल से मामले की पड़ताल की जा रही है। झील से बरामद अवशेषों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। इस भयानक घटना ने रिश्तों की गरिमा पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
पत्नी को मारकर लाश के टुकड़े कर प्रेशर कुकर में उबाला
दरअसल हैदराबाद में सेना से रिटायर्ड और वर्तमान में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम कर रहे व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या का दावा किया है। आरोपी ने बताया कि उसने अपनी 35 वर्षीय पत्नी के शरीर के टुकड़े किए और फिर उन अंगों को प्रेशर कुकर में उबालकर उन्हें एक झील में फेंक दिया। उसने बताया कि ये सब उसने किसी घरेलू विवाद के चलते किया। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
सुरक्षा गार्ड की करता था नौकरी
पुलिस के अनुसार, 45 साल के आरोपी गुरु मूर्ति आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले का निवासी है। वो कुछ समय पहले सेना से रिटायर हुआ था। वर्तमान में डीआरडीओ में आउटसोर्स सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करता है। वो अपनी 35 साल की पत्नी वेंकट माधवी और दो बच्चों के साथ मीरपेट के न्यू वेंकटेश्वर नगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था।
शिकायत दर्ज कराने पहुंचा थाने
खबरों की माने तो पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच झगड़े चल रहे थे। 18 जनवरी को पत्नी माधवी लापता हो गई। मूर्ति ने पहले परिवार के सदस्यों को इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस के सामने पति मूर्ति ने पत्नी के बारे में कोई जानकारी ना होने का नाटक किया।
पुलिस की तलाश में की मदद
यहां तक की शुरुआत में पुलिस के साथ वो पत्नी की तलाश के लिए भी गया। लेकिन पुलिस को शक हुआ और जांच के दौरान उसने अपनी पत्नी की हत्या करना कबूल किया। आरोपी ने बताया कि उसने अपनी पत्नी के शरीर के टुकड़े किए और फिर उन्हें प्रेशर कुकर में उबालने के बाद झील में फेंक दिया। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है और सभी तथ्यों की पुष्टि की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें