विजय दिवस पर बलिदानी सैनिको को किया याद

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

AEC Veterans Association (पूर्व सैनिक शिक्षक एसोसिएशन ने शनिवार को विजय दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया, सर्वप्रथम 1971 के युद्ध में शहीद वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की, वीर सपूतों को याद करते हुए अध्यक्ष महोदय honourary कैप्टन RS राठौर ने शहीदों नायकों को याद करते हुए कहा की देश के उन वीर सपूतों की वीरता को हमेशा याद रखेगा उनके बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता। उपाध्यक्ष कैप्टन BC Joshi ने कहा की आज का दिन भारतीय सेना का जयघोष का दिन है ।

Ad