‘शक्तिमान’ मामले में पुनर्विचार याचिका दायर, मुश्किल में गणेश जोशी!
देहरादून पुलिस के शक्तिमान घोड़े की मौत के मामले में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की मुश्किलें फिर एक बार बढ़ सकती हैं। इस मामले में एक पुनर्विचार याचिका दायर कर दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक इस प्रकरण में रिटायर्ड कर्नल ने जिला एवं सत्र न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर की है। पुनर्विचार याचिका दायर करने वाले पक्ष का कहना है कि जिस तरीके से पहले इस पूरे मामले में सुनवाई हुई है उसमें कुछ साक्ष्य और गवाह रह गए थे जिसमें सत्यता खुलकर सामने नहीं आ पाई। इसी को आधार बना कर याचिका दायर की गई है।
आपको बता दें कि साल 2016 में देहरादून में विधानसभा के बाहर बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान घुड़सवार पुलिस के दस्ते के एक घोड़े शक्तिमान की मौत हो गई थी। आरोप लगा कि तत्कालीन बीजेपी विधायक गणेश जोशी ने घोड़े पर लाठी चलाई जिससे घोड़ा पीछे की ओर बढ़ा और सड़क किनारे लगे एक एंगल में उसका पैर फंस गया। इस हादसे में घायल शक्तिमान का काफी दिनों तक इलाज चला। विदेश से उसके लिए डाक्टर बुलाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। शक्तिमान उत्तराखंड पुलिस में एसआई रैंक पर था।
इस मामले में गणेश जोशी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था हालांकि सीजेएम कोर्ट ने गणेश जोशी को बरी कर दिया था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें