स्टोन क्रशर एसोसिएशन और वाहन स्वामियों के बीच चूहे बिल्ली का खेल शुरू, विशाल रैली आज

ख़बर शेयर करें

आरपार की लड़ाई के लिए वार प्रहार

Ad

लालकुंआ/मोटाहल्दू skt. com

स्टोन क्रेशर संगठन और वाहन स्वामी के बीच चूहा बिल्ली का खेल हर वर्ष की तरह फिर शुरू हो गया है जैसे ही गोला के गेट खुले स्टोन क्रेशर संगठन की ओर से भाड़ा ₹2 कम कर दिया गया जिससे भड़के वाहन स्वामियों ने लाल कुआं डिवीजन के सभी गेट और हल्द्वानी डिवीजन के तीन गेट बंद कर दिए तथा यहां से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी। इसके साथ ही भड़के बहन स्वामी ने कुछ स्टोन क्रश शुरू में जाकर वहां से बिक्री को भी प्रभावित कर दिया बाहर को माल भर के जा रहे ट्रैकों को वहीं पर खाली करवा दिया इसके साथ ही स्टोन क्रेशर संगठन ने अज्ञात के तौर पर कई वाहन स्वामियों के खिलाफ तहरीर भी दी है जिसमें आरोप लगाया गया कि कार्य को प्रभावित किया गया साथ ही कर्मचारियों से मारपीट भी की गई कर दी ।

वाहन स्वामियों ने स्टोन क्रेशर संगठन की मनमानी के खिलाफ एक बड़ा जुलूस निकालने का निर्णय लिया है जो की लाल कुआं की पुल से एसडीएम कोर्ट तक जाएगा तथा मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा जाएगा

जानकारी के मुताबिक स्टोन क्रशर संगठन के भाड़ा गिराते ही गौला खनन मजदूर उत्थान समिति ने अपने तेवर दिखाते हुए लालकुआं डिविजन के सभी गेट बंद करा दिए, जबकि हल्द्वानी डिवीजन के तीन गेट गोरापड़ाव, आंवला चौकी और इंदिरा नगर गेट बंद रहे। वाहन स्वामियों की एक बैठक बेरीपड़ाव खुरपिया फार्म में हुई, जिसमें तय किया गया कि सोमवार को लालकुआं फ्लाईओवर से एक विशाल रैली लालकुआं कोतवाली होते हुए वापस तहसील पहुंचेगी और उसके उपरांत एसडीएम को ज्ञापन दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस रैली को डंपर एसोसिएशन और गौला खनन समिति ने भी समर्थन दिया है।

वाहन स्वामियों ने रविवार को स्टोन क्रशरों में जाकर स्टोन क्रशरों की सेल भी बंद करवाई। उन्होंने भरी गाडिय़ों को स्टोन क्रशरों में ही खाली करवा दिया। साथ ही चेतावनी दी कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक कोई भी स्टोन क्रशर में सेल नहीं होनी दी जाएगी। समिति के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि स्टोन क्रशर संगठन हमेशा जब वाहन स्वामियों के वाहन चलने लगती हैं और मजदूर भी आ जाते हैं और उनका कारोबार ठीक से चलने जगता है, तब यह अपने आरबीएम के रेट गिरा देते हैं और अपनी खान सामग्री ऊंचे रेटों पर बेचते हैं। बैठक में महामंत्री जीवन कबड्वाल, सचिव इंद्र सिंह नयाल, इंदर सिंह बिष्ट, मनोज मठपाल, प्रधान शंकर जोशी, सुरेश जोशी, जीवन बोरा, विजय खोलिया, भगवान धामी, पंकज दानू, वीरेंद्र दानू, हेमचंद्र दुर्गापाल, रमेश कांडपाल, हरीश भट्ट, गणेश भट्ट, नफीस चौधरी, पम्मी सैफी, उत्तम सिंह बिष्ट, नरेंद्र राणा, शेखर कांडपाल, राजू चौबे, मदन उपाध्याय, पूरन पाठक, पूरन पांडे, लक्ष्मी दत्त पांडे, नवीन चंद्र जोशी, नवीन पाठक, अमित भट्ट, भवानी सती, नरेंद्र कार्की, सावन पथनी, गोपाल तिवारी, महेश पांडे, खष्टी उपाध्याय, भुवन भट्ट, सुरेश भट्ट, बंशीधर भट्ट, मोहन भट्ट सहित सैकड़ों वाहन स्वामी मौजूद रहे।