नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष पर रेप का मुकदमा दर्ज, महिला अपराधों को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



प्रदेश में एक के बाद एक महिलाओं के साथ दुराचार के मामले सामने आ रहे हैं। एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है। अब नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली में नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष पर महिला ने रेप का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद कांग्रेस ने सरकार पर जमकर हमला बोला है।


राज्य के यूसीडीएफ के प्रशासक और दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर महिला ने नौकरी में परमानेंट किए जाने के बहाने रेप और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के अनुसार महिला की तैयारी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है आगे जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

महिला अपराधों को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा
हल्द्वानी पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कानून व्यवस्था और महिला अपराधों को लेकर राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा की प्रदेश में भाजपा से चेली ब्वारी बचाओ आंदोलन चलाएगी। कांग्रेस जिस तरह नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर रेप का मुकदमा दर्ज होने पर कहा कि अगर विपक्ष विरोध नहीं करता तो 24 घंटे में भी मुकदमा दर्ज नहीं होता है। इसके साथ ही सल्ट में भी यही हुआ नाबालिग बच्ची के दुराचार में फंसे भाजपा मंडल अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने में चार दिन लग गए।

राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त
करन माहरा ने कहा कि ऐसे में ये समझ जा सकता है कि राज्य के कानून व्यवस्था किस तरह लचर हो गई है। करन माहरा ने कहा कि आज ही हरिद्वार में दिनदहाड़े लूट की घटना हुई और इससे स्पष्ट है कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। महिला सुरक्षा के साथ ही राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।

इसलिए उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि निर्भया केस में जो जागृति थी अब वो अचानक गायब हो रही है। जनता को समझने की आवश्यकता है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। करन माहरा ने कहा कि अगर जल्द से जल्द इन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तो कांग्रेस प्रदेश भर में बड़ा आंदोलन करेगी