फोन बंद करके ‘गायब’ हुआ रणवीर अलाहाबादिया, अश्लील कंटेंट मामले में पुलिस के सामने नहीं हुआ पेश

Ad
ख़बर शेयर करें
Ranveer Allahbadia

मशहूर यूट्यूबर रणवीर अलाहाबादिया (ranveer allahbadia) ने हाल ही में समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में विवाद बयान देने के बाद चर्चाओं में आया यूट्यूबर रणवीर इलाहबदिया इन दिनों पुलिस से भागा फिर रहा है। अश्लील टिप्पणी करने वाला यूट्यूबर अब पुलिस के बुलावे पर पूछताछ के लिए भी थाने नहीं पहुंच रहा है।

मां-बाप के संबंधों पर की अश्लील टिप्पणी

आपको बता दें कि हाल ही में एक कॉमेडी शो में मां-बाप के पवित्र रिश्ते पर रणवीर इलाहाबादिया ने बेहद फूहड़ टिप्पणी की थी। इसे लेकर लोगों में खासी नाराजगी थी। इस अश्लील कंटेंट के विरोध में रणवीर अलाहाबादिया समेत कई अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पुलिस ने बुलाया लेकिन नहीं पहुंचा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सवाल-जवाब के लिए रणवीर अलाहाबादिया को मुंबई पुलिस ने खार पुलिस स्टेशन बुलाया था, लेकिन वो थाने नहीं पहुंचा। शुक्रवार 14 फरवरी को मुंबई पुलिस और असम पुलिस की टीमें रणवीर अलाहाबादिया के वर्सोवा स्थित फ्लैट पर जांच के लिए पहुंची थी, लेकिन पुलिस को फ्लैट बंद मिला।

फ्लैट पर लटका है ताला

पुलिस के मुताबिक, रणवीर अलाहाबादिया के फ्लैट पर ताला लटका हुआ है..उनका फोन भी बंद है। इसके बाद मुंबई और अमस पुलिस की टीमें वापस पुलिस स्टेशन लौट गई। खबर के मुताबिक, रणवीर के वकील से भी बात नहीं हो रही है। बता दें कि पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस ने रणवीर को समन जारी किया था।

समन के मुताबिक, रणवीर को 12 फरवरी को खार पुलिस स्टेशन में पेश होना था। लेकिन वह नहीं पहुंचे, जिसके बाद उन्हें पुलिस ने 13 फरवरी के लिए दूसरा नोटिस जारी किया था। इस नोटिस पर भी रणवीर पुलिस स्टेशन नहीं पहुंचे थे। ऐसा बताया जा रहा है कि रणवीर अलाहाबादिया को अपनी गिरफ्तारी का डर सता रहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से किया इंकार

गिरफ्तारी से बचने के लिए रणवीर ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। लेकिन, रणवीर को सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने रणवीरअलाहाबादिया की याचिका पर सुनवाई करने से ही इनकार कर दिया। कोर्ट ने इसके लिए समय न होने का हवाला दिया है