Ramnagar-उत्तराखंड में यहां दर्दनाक हादसा, कैंटर ने दो बाइक सवारों को रौंदा

Ad
ख़बर शेयर करें

एक्सीडेंट

ढिकुली इलाके में बाइक और कैंटर की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद से दोनों मृतक युवकों के घर में कोहराम मच गया है।

रामनगर में कैंटर ने दो बाइक सवारों को रौंदा

रामनगर के ढिकुली इलाके में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक बाइक और कैंटर की जोरदार भिड़त हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात हादसा हुआ। देर रात अजय नेगी 34 वर्ष निवासी अल्मोड़ा अपने दोस्त खेमानंद 24 वर्ष के साथ बाइक से रामनगर वापस आ रहा था। इसी दौरान ढिकुली के पास उनकी बाइक की भिड़ंत कैंटर वाहन से हो गई। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

दोनों बाइक सवारों की मौत

आनन-फानन में अजय और खेमानंद को आस-पास मौजूद लोग रामनगर के सरकारी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने अजय नेगी को मृत घोषित क दिया। जबकि खेमानंद की गंभीर हालात को देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। हायर सेंटर ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई।

रिजार्ट में काम करता था मृतक

बताया जा रहा है अजय नेगी 34 वर्ष निवासी अल्मोड़ा ढिकुली क्षेत्र में स्थित रिसॉर्ट में काम करता था। अजय और खेमानंद की मौत की खबर के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। रामनगर कोतवाल ने बताया कि अभी परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।