रामनगर-G-20 सम्मेलन के दौरान गुल नहीं होगी बिजली, रामनगर में होगा सम्मेलन

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में G-20 सम्मेलन होने डजा रहा है। जी-20 सम्मेलन की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए ये फैसला लिया गया है कि G-20 सम्मेलन के दौरान बिजली गुल नहीं होगी। जी-20 सम्मेलन 6 से 28 मार्च तक नैनीताल जिले के रामनगर में होने जा रहा है।


जी-20 सम्मेलन के दौरान बिजली नहीं होगी गुल
प्रदेश में G-20 सम्मेलन होने जा रहा है। इस दौरान बिजली गुल नहीं होगी। पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड (पिटकुल) ने इसके लिए रणनिति बना ली है। नैनीताल जिले के रामनगर में 26 से 28 मार्च तकजी-20 सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में सुचारू बिजली आपूर्ति के लिए कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगाई गई है।


तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान 24 घंटे होगी बिजली सप्लाई
पिटकुल के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी ने जी-20 सम्मेलन को लेकर शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में बिजली व्यवस्था की समीक्षा की गई। इस बैठक में निर्देश दिए गए कि तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान 24 घंटे बिजली आपूर्ति होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में देश विदेश से प्रतिनिधि आएंगे। ऐसे में बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए।


पिटकुल के कर्मचारियों के अवकाश पर लगी रोक
जी-20 सम्मेलन रामनगर में होने जा रहा है। इसकी महत्ता को देखते हुए 24 घंटे विद्युत व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी संबंधित कार्मिकों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है। प्रबंध निदेशक की पूर्वानुमति से ही संबधित कार्मिकों का अवकाश स्वीकृत किया जाएगा।