उत्तराखंड-भारतीय किसान यूनियन के कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे राकेश टिकट ,जानिए इस दौरान उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए क्या कहा

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

भारतीय किसान यूनियन के नामी नेता राकेश टिकैत के द्वारा उधम सिंह नगर जिले के भारतीय किसान यूनियन के कार्यालय का उद्घाटन करने मझोला गांव पहुंचे जहां पर किसानों की भारी भीड़ ने उनका जमकर स्वागत किया और किसानों ने राकेश टिकट के नाम के नारे भी लगाए जिसके बाद इस मौके पर राकेश टिकैत ने सरकार के ऊपर जमकर हमला बोला और हमला बोलते हुए यहां तक भी कह दिया कि सरकार को झूठ बोलने में गोल्ड मेडल हासिल है

और राकेश टिकैत ने किसानों को भरोसा दिलाया कि मझोला में बने पड़ी शुगर मिल को वह शुरू कर आएंगे जिससे बेरोजगारों को रोजगार मिल सके भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत गत दिवस 5:30 बजे मझोला नगर पंचायत पहुंचे लेकिन उनके आने से पहले ही यहां पर किसान एक बड़ी संख्या में मौजूद थे उसके बाद मझोला पैलेस में किसान सभा को संबोधित करते हुए टिकैत ने कहा कि बंद शुगर मिल चालू होने से बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।

इससे व्यापारियों, दैनिक कार्यों को भी गति मिलेगी और साथ ही किसानों को फसल का सही दाम मिलेगा।राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने किसान विरोधी तीन काले कानून लाने के साथ ही पचपेड़ा, गौशाला की दो हजार एकड़ भूमि फैक्टरी लगाने के नाम पर पूंजीपतियों को दे दी। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि किसान आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष गुरुसेवक सिंह एवं संचालन गगन प्रताप सिंह ने किया। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रही।इस दौरान जिलाध्यक्ष गुरसेवक सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड जितेंद्र सिंह, किसान नेता गुरप्रीत सिंह, प्रदेश सचिव वेद प्रकाश शर्मा, आदि लोग मौजूद थे।