प्रदेश में बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, यहां मलबे में दबा डंपर

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

बीते कुछ दिनों से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश और बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। बारिश अपने साथ आफत ले आई। मैदानी इलाकों में जहां सड़कों पर पानी भर गया तो कहीं बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए।


प्रदेश में बारिश होने से जहां एक मौसम सुहावना हो गया है। मैदानी इलाकों में लोगों को बारिश से राहत मिल गई है। लेकिन बारिश के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। कई इलाकों में तो चंद मिनटों की बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए। सड़कों पर पानी ही पानी भर गया। जिससे लोगों को खासी परेशानी हुई।

उत्तरकाशी में मलबे में दबा डंपर
मानसून आने में अभी वक्त है लेकिन पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के सभी जिलों में बारिश हो रही है। बुधवार सुबह से उत्तरकाशी में भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते उत्तरकाशी के जखोल-सांकरी मोटर मार्ग पर गुहिंया घाटी के पास एक डंपर मलबे में दब गया।

गनीमत ये रही की इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। पीडब्लूडी द्वारा मार्ग से मलबा हटाकर सुचारू करने की कार्रवाई की जा रही है।

चारधाम में भी लगातार बिगड़ा हुआ है मौसम
चारधाम यात्रा के लिए लगातार श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। मौसम बिगड़ा होने के कारण कई बार यात्रा और पंजीकरण को रोकना पड़ रहा है। वहीं हेमकुंड साहिब यात्रा में भी खराब मौसम बाधा बन रहा है।

कई बार मौसम खराब होने के कारण यात्रा को रोका जा चुका है। बारिश और खराब मौसम के के बाद भी श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है। केदारनाथ धाम में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।