बारिश का कहर : लोहाघाट-पिथौरागढ़ NH पर आया भारी मात्रा में मलबा, हाईवे बंद, एम्बुलेंस समेत कई वाहन फंसे
उत्तराखंड के पहाड़ों में बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश के कारण जगह-जगह से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे लोहाघाट-पिथौरागढ़ एनएच में दीप होटल संतोला के पास भारी मात्रा में मलबा आ गया. मलबा मार्ग में आने से एनएच बंद हो गया है. जिस कारण एनएच के दोनों तरफ एम्बुलेंस समेत कई वाहन फंस गए.
लोहाघाट-पिथौरागढ़ NH पर आया भारी मात्रा में मलबा
मूसलाधार बारिश के कारण कई जगह से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. मंगलवार को लोहाघाट-पिथौरागढ़ एनएच में भारी मात्रा में मलबा आने से एनएच बंद हो गया है. जिस कारण एनएच के दोनों तरफ 200 से ज्यादा वाहन फंस गए हैं. बता दें वाहनों की लम्बी कतार में मरीजों को अस्पताल ले जा रही एम्बुलेंस भी फंसी हुई है.
सामने आई NH के अधिकारियों की लापरवाही
वहीं इस दौरान एनएच के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही भी सामने आई हैं. बता दें विभाग द्वारा एनएच को खोलने के लिए रखी गई मशीनों में तेल तक नहीं है और हाईवे में सैकड़ों यात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं. विभाग की कार्य प्रणाली के खिलाफ यात्रियों में काफी आक्रोश है.
अधिकारियों ने दी सफाई
क्षेत्र के जनप्रतिनिधि दीपेंद्र अधिकारी ने बताया कि पिछले दो घंटे से यात्री और मरीज फंसे हुए हैं. लेकिन प्रशासन इसकी सुध नहीं ले रहा है. वहीं एनएच के अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार का कहना है मशीनों ने रात में काम किया था. जिस कारण तेल खत्म हो गया है. तेल और मशीन की व्यवस्था की जा रही है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें