बारिश का कहर, बदरीनाथ हाईवे पर छिनका के पास आया मलबा, यातायात बाधित

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है. भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग छिनका के पास मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया है. जिससे कई यात्री हाईवे पर फंस गए हैं.


भारी बारिश के कारण पहाड़ी जिलों में भूस्खलन की घटनाएं देखने को मिल रही है. रविवार सुबह करीब 10:30 बजे के आसपास बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग छिनका चमोली के पास मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है. जिसके कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बीआरओ की टीम मार्ग को सुचारु करने का प्रयास कर रही है.

IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को चमोली और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश की संभावना है