बारिश मचा रही जगह-जगह तबाही, मलबा आने की वजह से 49 मार्ग बाधित
उत्तराखंड में मानसून की बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. कई इलाकों में नदियां और नाले उफान पर हैं. तो कहीं सड़कों पर मलबा आने से मार्ग बाधित हैं. जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
अभी तक के आंकड़ों के अनुसार बारिश और मलबा आने की वजह से लोक निर्माण विभाग के 49 मार्ग बाधित हैं। वहीं शुक्रवार के आंकड़ों पर नजर डालें तो 67 रास्ते बाधित हुए थे। विभाग का कहना है कि बीते दो दिन में कुल 116 रास्ते बाधित हो गए जिनमें से 55 रास्तों को शनिवार को खोल दिया गया है। जबकि 61 मार्ग अभी अवरुद्ध हैं उन पर काम चल रहा है। इनमें दो राज्य मार्ग, चार मुुख्य जिला मार्ग, दो अन्य जिला मार्ग और 53 ग्रामीण मार्ग हैं।
देहरादून समेत चार जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार रविवार को राजधानी देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और उधम सिंह नगर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में भी कई दौर की तेज बारिश के आसार हैं
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें