बारिश का कहर, बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आया मलबा, हाईवे बंद

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है. मूसलाधार बारिश के कारण कई जगह पहाड़ियों से मलबा सड़क पर आ गिरा है. जिससे यात्रियों के वाहन सड़कों पर ही रेंग रहे हैं. बता दें बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पागलनाला टनल के पास भारी मात्रा में मलबा आ गया है. जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया है.


भारी बारिश के कारण जगह-जगह से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है. बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पागलनाला टनल के पास मलबा आने के कारण हाईवे बंद हो गया है. जिससे कई यात्री मौके पर ही फंस गए हैं. बीआरओ की टीम मार्ग को खोलने का प्रयास कर रही है. बता दें गुलाबकोटी के पास भी मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया था. घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद बीआरओ की टीम ने यातायात के लिए मार्ग को खोल दिया है.

IMD ने जारी किया पांच जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को राजधानी देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चम्पावत और उधम सिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं. जिसे देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि अन्य जिलों में भी तेज बारिश की संभावना है. जिसे देखते हुए संवेदनशील इलाकों में आवाजाही करने से बचने की अपील की है