बारिश ने मचाई रुड़की में तबाही, लोगों के घरों में घुसा पानी, जलमग्न हुआ शहर

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

haridawr news

हरिद्वार में मूसलाधार बारिश से रुड़की की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई है. कई लोगों के घरों के अंदर पानी घुस गया है. जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है.

haridawr news
बारिश ने मचाई रुड़की में तबाही

चारों तरफ पानी ही पानी से शहर जलमग्न हो गया है. जिससे देहरादून-रुड़की हाईवे बाधित हो गया है. सड़कों में पानी भरने से वाहनों की लगी लंबी कतार लग गई है.

haridawr news
बारिश ने मचाई रुड़की में तबाही

बता दें शहर के जलमग्न होने से गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है. लोग पैदल चलकर वाहनों को नालों से पार करा रहे हैं. बता दें मानूसन की बारिश ने आला अधिकारी और प्रशासन के दावों की पोल कर रख दी है.

haridawr news
बारिश ने मचाई रुड़की में तबाही

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज नैनीताल, चंपावत व ऊधम सिंह नगर जिले में कहीं-कही बहुत भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। यहां बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

haridawr news
बारिश ने मचाई रुड़की में तबाही

वहीं, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, हरिद्वार, देहरादून और टिहरी गढ़वाल जिले में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है।

haridawr news
बारिश ने मचाई रुड़की में तबाही