बारिश ने मचाई रुड़की में तबाही, लोगों के घरों में घुसा पानी, जलमग्न हुआ शहर
हरिद्वार में मूसलाधार बारिश से रुड़की की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई है. कई लोगों के घरों के अंदर पानी घुस गया है. जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है.
चारों तरफ पानी ही पानी से शहर जलमग्न हो गया है. जिससे देहरादून-रुड़की हाईवे बाधित हो गया है. सड़कों में पानी भरने से वाहनों की लगी लंबी कतार लग गई है.
बता दें शहर के जलमग्न होने से गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है. लोग पैदल चलकर वाहनों को नालों से पार करा रहे हैं. बता दें मानूसन की बारिश ने आला अधिकारी और प्रशासन के दावों की पोल कर रख दी है.
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज नैनीताल, चंपावत व ऊधम सिंह नगर जिले में कहीं-कही बहुत भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। यहां बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, हरिद्वार, देहरादून और टिहरी गढ़वाल जिले में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें