प्रदेश के इन सात जिलों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
प्रदेश के सात जिलों में आज यानि की 11 जून को बारिश और ओलवृष्टि के आसार हैं। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज का मौसम खराब रहेगा। राजधानी देहरादून समेत हरिद्वार, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिले के कुछ इलाकों में 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने के आसार हैं।
देरी से होगी मानसून की एंट्री
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार अगले कुछ दिन तक मौसम का मिजाज सामान्य बना रहेगा। भारत में गुरूवार को मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है। जबकि उत्तराखंड में इस साल मानसून पांच दिन देरी से आएगा। विक्रम सिंह के अनुसार अगर सामान्य रूप से मानसून आएगा तो उत्तराखंड में 20 या 25 जून तक आएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें