#railways गाजियाबाद-टूंडला ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में चेंकिंग, 74 यात्री बिना टिकट पकड़े

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

बिना टिकट के ट्रेन में यात्रा करना वर्जित है। पकड़े जाने पर जुर्माना व जेल तक हो सकती है। लेकिन फिर भी लोग बेफिक्र होकर ट्रेन में बिना टिकट के यात्रा करने से नहीं घबराते। ताजा मामला गाजियाबाद-टूंडला ईएमयू पैसेंजर ट्रेन का है जहां 74 यात्रियों को बिना टिकट के पकड़ा है।

दरअसल, अलीगढ़ में 21 अक्टूबर को स्टेशन पर गाजियाबाद-टूंडला ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में चेंकिंग की गई। जिसमें 74 यात्री बिना टिकट के पकड़े गए। इसमें जुर्माने के रूप में 22940 रूपये वसूले गए। पिछले एक सप्ताह में ही चेकिंग में 1282 यात्री बिना टिकट पकड़े गए हैं। कार्रवाई से बिना टिकट यात्रियों में खलबली मच गई।

यात्रियों को किया जागरूक
रेलवे अफसरों के अनुसार ट्रेनों में चेकिंग के चलते अब स्टेशन पर ही आय में बढ़ोतरी हुई है और यात्री संख्या भी बढ़ी है। इस दौरान यात्रियों को रेल मोबाइल एप के जरिए टिकट खरीदने को लेकर यात्रियों को जागरूक किया गया। मुख्य वाणिज्यिक निरीक्षक संजय शुक्ला ने बताया कि चेकिंग अभियान लगातार चलाया जाएगा।