हल्द्वानी- वार्ड नंबर 12 से पार्षद प्रत्याशी राधा आर्य ने किया जनसंपर्क, लोगों का मिल रहा भारी समर्थन
अंकुर सक्सेना । हल्द्वानी में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है वही बात की जाए हल्द्वानी के वार्ड नंबर 12 राजेंद्र नगर राजपुरा की तो यहां पर निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी राधा आर्य चुनावी मैदान में कूद चुकी है वही बात की जाए पार्षद प्रत्याशी राधा आर्य का चुनाव चिन्ह घंटी है
लोगों का भारी समर्थन चुनाव में संखनाद कर कूदी मैदान में कांग्रेस परिवार से है राधा आर्या का गहरा नाता लगातार उनको जनता का मिल रहा है समर्थन राधा का कहना है अपने वार्ड का करेगी विकास के कार्य जनता के लिए हर घर से मेरा है नाता वार्ड को स्वच्छ रखना मेरी प्राथमिकता है मेरी पहचान वार्ड 12 का विकास करना होगी मेरी पहचान जनता के दुःख सुख में भागीदारी मेरी प्राथमिकता पार्क बच्चों और वृद्ध जनों के लिए पेंशन योजना सड़कों को सुद्रड बनाना और समाज के कल्याण के लिए तत्पर रहना मेरा कर्तव्य रहेगा मेरा वार्ड उत्तराखंड में सबसे बड़ा वार्ड 12 राजेंद्र नगर राजपुरा है इसके नियमित सरकार से योजनाएं लाने के लिए में प्रतिबद हूं
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें