National Games : योगासन के लिए आए दर्जनों खिलाड़ियों की तबियत बिगड़ी, प्रशासन की व्यवस्थाओं पर उठ रहे सवाल

Ad
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में इन दिनों 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहे है. 31 जनवरी से अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में योगासन प्रतियोगिता शुरू हो गई है. इस बीच अलग-अलग राज्यों से आए 15 से 20 खिलाड़ियों की तबियत खराब हो गई है. जिसके बाद अब प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवाल उठने लगे हैं.

प्रशासन की व्यवस्थाओं पर उठ रहे सवाल

38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत अल्मोड़ा में आयोजित हो रही योगासन प्रतियोगिता के लिए 22 राज्यों से 171 खिलाड़ी अल्मोड़ा पहुंच चुके हैं. ये प्रतियोगिता 4 फरवरी तक चलेगी. योगासन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदित सेठ ने योगासन प्रतियोगिता के लिए हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में बनाए गए पंडाल को लेकर सवाल उठाए हैं.

योगासन प्रतियोगिता के लिए आए खिलाड़ी हुए बेहोश

योगासन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदित सेठ ने बताया कि योगासन प्रतियोगिता के लिए बनाए गए पंडाल के अंदर का माहौल खिलाड़ियों के अनुकूल नहीं है. जिसके कारण 15-20 खिलाड़ी बेहोश हो गए हैं. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

उत्तराखंड सरकार की व्यवस्थाओं पर उठाए सवाल

उदित सेठ ने कहा कि अल्मोड़ा में योगासन प्रतियोगिता के लिए सरकार ने जो व्यवस्थाएं की हैं, वह काम चलाऊ ढंग से की गई हैं, जो योगासन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए उचित नहीं है. योगासन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदित सेठ ने बताया कि इस तरह का प्रबंधन योगासन के लिए उपयुक्त नहीं है और वे इससे संतुष्ट नहीं हैं