IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने Shreyas Iyer को बनाया कप्तान, जानें अब तक किस-किस को सौंपी कमान
IPL 2025 का आगाज जल्द ही होने वाला है। खबरों की माने तो 21 मार्च को आईपीएल शुरू होने जा रहा है। ऐसे में टूर्नामेंट की टीम पंजाब किंग्स(Punjab Kings) ने 18वें सीजन के लिए श्रेयस अय्यर को कप्तान(Captain Shreyas Iyer) घोषित किया है। टीम के श्रेयस अय्यर 17वें कप्तान बने। इससे पहले पजांब किंग्स की कमान बीते साल शिखर धवन ने संभाली थी। इसके अलावा टीम की कप्तानी सैम कर्रन और जितेश शर्मा भी संभाल चुके है। ऐसे में चलिए जानते है कि पंजाब किंग्स की कमान अब तक किन-किन खिलाड़ियों के हाथ लगी है।
पंजाब किंग्स के कप्तान बने श्रेयस अय्यर (IPL 2025 Punjab Kings Captain Shreyas Iyer)
पंजाब किंग्स टीम के इस टूर्नामेंट में अब तक श्रेयस अय्यर को मिलाकर टोटल 17 कप्तान बन चुके है। सबसे पहले साल 2008 में आईपीएल के शुरू होने के समय टीम ने युवराज सिंह को कप्तान सौंपी थी। युवराज ने 29 मैचों में टीम की कमान संभाली। जिसके बाद श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगकारा ने कमान सौंपी। उन्होंने 13 मैचों में टीम की कमान संभाली। इसी तरह अलग-अलग खिलाड़ियों को टीम की कमान सौंपी गई। बताते चले कि अब तक पंजाब किंग्स ने आईपीएल में एक भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है।
अब तक पंजाब किंग्स के आईपीएल में कप्तान ( Punjab Kings Captain List)
- युवराज सिंह
- कुमार संगकारा
- महेला जयवर्धने
- एडम गिलक्रिस्ट
- डेविड हसी
- जॉर्ज बेली
- वीरेंद्र सहवाग
- डेविड मिलर
- मुरली विजय
- ग्लेन मैक्सवेल
- रवि अश्विन
- केएल राहुल
- मयंक अग्रवाल
- शिखर धवन
- सैम कुरेन
- जितेश शर्मा
- श्रेयस अय्यर (IPL 2025 के लिए)
श्रेयस अय्यर IPL के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी
बता दें कि मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ में खरीदा। इसी के साथ आईपीएल के इतिहास में श्रेयस अय्यर सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। ऐसे में श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाने के बाद टीम को उनसे काफी उम्मीदें होंगी। टीम इस सीजन अपना पहला खिताब जीतने के इरादे से टूर्नामेंट में उतरेगी।
IPL 2024 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन
बीते साल यानी आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा। टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। बीते साल 14 मैचों में टीम ने केवल पांच मैचों में जीत दर्ज की। टीम को नौ मैचों में हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में प्वाइंट्स टेबल पर टीम नौंवे स्थान पर रही थी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें