लोक सेवा आयोग ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, विभागों की परीक्षाओं की तिथियां तय

Ad Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग UKPSC

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने नए वर्ष 2026 के लिए प्रस्तावित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग ने इस कैलेंडर में कुल 12 विभागों की प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियां घोषित की हैं।

लोक सेवा आयोग ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर

जारी कार्यक्रम के अनुसार, उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश की परीक्षा 19 से 22 जनवरी 2026 तक आयोजित होगी। इसके बाद प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज की मुख्य वस्तुनिष्ठ परीक्षा 25 जनवरी को तथा समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा 31 जनवरी को कराई जाएगी।

प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज की परीक्षा 8 फरवरी 2026 को होगी। वहीं, अपर निजी सचिव परीक्षा 14 मार्च को और अधीक्षिका परीक्षा 23 मार्च 2026 को निर्धारित की गई है। इसके अलावा, प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज की परीक्षा 5 अप्रैल 2026 और सहायक निदेशक परीक्षा 12 अप्रैल को होगी।

इसके बाद प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज की एक और परीक्षा 26 अप्रैल 2026 को कराई जाएगी। पीसीएस (अवर) की प्रारंभिक परीक्षा 17 मई 2026, प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज की परीक्षा 14 जून 2026 और पीसीएस (प्रवर) की प्रारंभिक परीक्षा 5 जुलाई 2026 को आयोजित होगी