अवैध अतिक्रमण हटाने पर हरदा का विरोध, एक घंटे तक मौन रख कही ये बड़ी बात

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


सरकारी जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जहां प्रदेश सरकार बड़ा अभियान छेड़े हुई है। वहीं दूसरी ओर विपक्ष ने बुधवार को सरकार के इस अभियान का विरोध किया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक घंटे का मौन रखकर प्रदर्शन किया।


अवैध अतिक्रमण हटाने पर हरदा का विरोध
राजधानी देहरादून के गांधी पार्क में एक घंटे तक कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व सीएम हरीश रावत ने मौन प्रदर्शन किया। हरदा का कहना है कि सैकड़ों सालों से लोग जगह-जगह अपना आशियाना बना कर रहे रहे हैं। ऐसे में सरकार उनके आशियाने पर बुलडोजर चढ़ाने का काम कर रही है।


बरसों पुराने बसे धार्मिक स्थल हटाना ठीक नहीं: हरदा
हरदा का कहना है कि सरकार को इस तरह से मंदिरों और दूसरे धार्मिक स्थलों को उजाड़ने के लिए नोटिस देना चाहिए। आजादी से पहले जो लगे बसे हुए हैं। उन सभी लोगों को सरकार द्वारा डराकर हटाया जा रहा है। अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रदेश सरकार को पॉलिसी बनाकर काम करना चाहिए। बरसों पुराने धार्मिक स्थलों पर इस तरह से बुलडोजर चलाना ठीक नहीं है।