हल्द्वानी-सर्किल रेटों में हुई बढ़ोतरी को लेकर आक्रोश, रजिस्ट्रार को सौंपा ज्ञापन

Ad
ख़बर शेयर करें

सर्किल रेटों में हुई बढ़ोतरी को लेकर नैनीताल में आक्रोश, रजिस्ट्रार को सौंपा ज्ञापन

उत्तराखंड में हाल ही में सर्किल रेटों में बढ़ोतरी की गई है। सर्किल रेटों में हुई बढ़ोतरी से लोगों में भारी नाराजगी है। जिसे लेकर आज हल्द्वानी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ललित जोशी के नेतृत्व में रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा है।

सर्किल रेटों में हुई बढ़ोतरी को लेकर नैनीताल में आक्रोश

हल्द्वानी शहर के विभिन्न इलाकों के लिए बेतहाशा सर्किल रेट में हुई बढ़ोतरी के विरोध में लोगों ने रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपते हुए विरोध दर्ज कराया। कांग्रेस नेता ललित जोशी ने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान हर व्यक्ति की मूलभूत आवश्यकता है ऐसे में यदि कोई व्यक्ति शहर में थोड़ी जमीन खरीदकर मकान बनाना चाहता है तो सरकार ने आम आदमी के इस सपने को भी तोड़ने का काम किया है।

15 अक्टूबर को होगा आम सभा का आयोजन

जोशी ने कहा पिछले दिनों राज्य सरकार द्वारा जमीनों के सर्किल रेट में बढ़ोतरी की गई है। 400 गुना तक रेट बढ़ाए गए हैं जो कि न्याय संगत नहीं है, इसलिए वर्तमान में रजिस्ट्रार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर विरोध दर्ज कराया जा रहा है। जोशी ने बताया 15 अक्टूबर को एक आम सभा का आयोजन किया गया है जिसमें आगे के आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।