प्राइवेट पार्ट को जानवरों की तरह नोचा…ठीक होने में लगेंगे महीनों…6 साल की रेप पीड़िता की हालत पर डॉक्टरों ने जताई चिंता

Ad Ad
ख़बर शेयर करें

raisen the brute scratched the private parts like an animal  it will take mont

6 साल की मासूम जिसे अभी दुनियादारी की समझ भी नहीं…पड़ोस में रहने वाला एक हवसी सलमान उसे टॉफी का लालच देकर उठा ले गया…

रायसेन : 6 साल की मासूम जिसे अभी दुनियादारी की समझ भी नहीं…पड़ोस में रहने वाला एक हवसी सलमान उसे टॉफी का लालच देकर उठा ले गया और उसको ऐसा जख्म दिया जो शायद जिंदगी भर ठीक न हो। इससे भी बड़ी बात यह कि हैवान अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के गौहरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार, 21 नवंबर की रात को 6 वर्षीय बच्ची के साथ हुई बर्बरता से प्रदेशभर में आक्रोश फैला हुआ है। मासूम आईसीयू में मौत और जिंदगी के बीच जूझ रही है। उसे गंभीर हालत में भोपाल एम्स में भर्ती कराया गया है। उसके प्राइवेट पार्ट पर ऐसी गंभीर चोटें आई है कि डॉक्टरों ने चिंता जताई है।

PunjabKesari

प्राप्त जानकारी अनुसार डॉक्टरों ने बताया है कि आरोपी ने उसके प्राइवेट पार्ट को इतनी बर्बरता से नोचा कि उसे ठीक होने में 6 माह लगेगे। एम्स के डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची को बेहद गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था। उसकी तत्काल सर्जरी की गई लेकिन उसके प्राइवेट पार्ट की कंडीशन कॉम्प्लिकेटेड है, जिसकी वजह से कई ट्रीटमेंट करने पड़े। डॉक्टरों ने कहा कि बच्ची को पूरी तरह ठीक होने में कई महीने लगेंगे और आगे भी उपचार जारी रहेगा। बच्ची की तीन महीने बाद एक और सर्जरी करनी पड़ सकती है। फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर होने की उम्मीद जताई गई है, हालांकि पूर्ण रिकवरी पर चिंता जाहिर की है।

PunjabKesari

वहीं दूसरी ओर घटना को लेकर पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल है। आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसकी तलाश में पुलिस की 20 टीमें जुटी हुई है, लेकिन घटना के छठवें दिन भी पुलिस असफल रही है। इसी बीच आरोपी के दो सीसीटीवी वीडियो सामने आए हैं। जिनमें वे दो अलग अलग रंग और स्टाइल के कपड़े पहने हुए दिखाई दे रहा है। इसका सीधा मतलब यह है कि आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए ऐसा कर रहा है। एक वीडियो में वह नीली टीशर्ट पहने हुए दुकान से सिगरेट खरीदता दिखाई दे रहा है और यह वीडियो घटना के लगभग 3 घंटे बाद का है।

वहीं घटना के बाद से लोगों में पुलिस प्रशासन के ढीले रवैये को लेकर नाराजगी जताई है। गौहरगंज, औबेदुल्लागंज और आसपास के क्षेत्रों में जनआक्रोश देखा जा रहा है। बुधवार को कई संगठनों ने बंद का आह्वान किया था। वहीं निजी स्कूल भी बंद रखने को कहा गया था।