विद्युत व विजिलेंस टीम ने छापेमारी कर 14 घरों में बिजली चोरी पकड़ी, एक्शन से मची खलबली

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

रुड़की पहुंची विजिलेंस की टीम ने स्थानीय विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर पिरान कलियर क्षेत्र के सोहलपुर ग्राम में छापेमारी की। अचानक हुई छापेमारी की कार्रवाई से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इस दौरान विजिलेंस के अधिकारियों ने एलटी लाइन से बिजली चोरी करते हुए 14 ग्रामीणों को पकड़ा।

विजिलेंस की छापेमारी से मचा हड़कंप
शुक्रवार को विजिलेंस की टीम की छापेमारी से हड़कंप मच गया। इस दौरान टीम द्वारा एलटी लाइन से बिजली चोरी करते हुए 14 ग्रामीणों को पकड़ा। टीम ने ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका बिजली का केबल अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

धनोरी सबस्टेशन के एसडीओ पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार क्षेत्र में विद्युत चोरी की सूचनाएं मिल रही थी। जिसके चलते आज विजिलेंस की टीम ने सोहलपुर ग्राम में औचक छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान 14 ग्रामीण एलटी लाइन से डायरेक्ट विद्युत चोरी करते पाए गए। जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिजली का केबल कब्जे में ले लिया गया है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।