106 वीं जयंती पर याद किए गए कवि त्रिलोचन,बनाये गए पोस्टर
हिंदी के वरिष्ठ कवि त्रिलोचन शास्त्री को आज उनकी 106 वीं जयंती पर याद किया गया।पवलगढ में रचनात्मक शिक्षक मंडल द्वारा संचालित पुस्तकालय में हुए कार्यक्रम में बच्चों ने उनकी कविताओं का पाठ किया,उसपर पोस्टर बनाए।
कार्यक्रम की शुरुआत त्रिलोचन जी के चित्र पर माल्यार्पण से हुई।उसके बाद त्रिलोचन शास्त्री की गजल बिस्तरा है न चारपाई है का सामूहिक गायन किया गया।उनके जीवन पर बात रखते हुए शिक्षक मंडल संयोजक नवेंदु मठपाल ने कहा त्रिलोचन शास्त्री का जन्म 20 अगस्त सन 1917 को उत्तर प्रदेश के जिला सुल्तानपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम चिरानी पट्टी कटघरा पट्टी में हुआ था। आपके पिता का नाम जगर देव सिंह था। त्रिलोचन शास्त्री का मूल नाम वासुदेव सिंह था।त्रिलोचन शास्त्री गणेशराम नेशनल इंटर कॉलेज जौनपुर में अंग्रेजी के प्रवक्ता रहे। और आपने विदेशी छात्रों को हिंदी, उर्दू और संस्कृत की शिक्षा प्रदान की। शास्त्री जी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग में द्विभाषिक कोष ( उर्दू -हिंदी) परियोजना में भी आपने कुछ वर्षों तक कार्य किया। शिक्षक खीमसिंह रजवार ने कहा शास्त्री जी 1995 से 2001 तक “जन संस्कृति मंच” के राष्ट्रीय ‘अध्यक्ष’ भी रहे आप सागर विश्वविद्यालय परिसर में स्थित “मुक्तिबोध सृजन पीठ” के अध्यक्ष भी रहे।त्रिलोचन शास्त्री को हिंदी “सोनेट” का साधक माना जाता है. शास्त्री जी को 1981 में “ताप के ताए हुए दिन” के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था। इसके अलावा “शलाका सम्मान” सहित अनेकों प्रतिष्ठित सम्मान से विभूषित हैं। आप मैथिलीशरण गुप्त “राष्ट्रीय सम्मान” से विभूषित किया गया।त्रिलोचन शास्त्री की मृत्यु 9 दिसंबर 2007 को दिल्ली में हुई। त्रिलोचन शास्त्री आधुनिक हिंदी कविता की प्रगतिशील त्रयी के तीन स्तंभों में से एक हैं।वे हिंदी कविता में अपने सानेट के लिए हमेशा याद रखे जाएंगे।कार्यक्रम के दौरान त्रिलोचन जी की कविताओं चंपा,धरती,गुलाब और बुलबुल,दिगंत,ताप के ताए हुए दिन,
शब्द,उस जनपद का कवि हूँ ,
तुम्हें सौंपता हूँ का पाठ भी किया गया।प्रतिभागी बच्चों को पुरुस्कृत भी किया गया।
इस मोके पर कार्यक्रम आयोजक नवेंदु मठपाल,प्रकृति प्रहरी के मनोहर सिंह मनराल,शिक्षक खीम सिंह रजवार,
हरिशंकर मंगाई,भूपेंद्र मनराल,ललित मोहन पांगती,सोनल मनराल,स्वाति पटवाल,गरिमा बिष्ट,विजय बिष्ट,चित्रा सनवाल,मोहित सनवाल,पंकज भारद्वाज,पंकज सती,अभिषेक पाठक,प्रियनशु पाठक मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें