महिलाओं के साथ अभद्रता करने में पाई गई पुलिसकर्मियों की संलिप्तता तो खैर नहीं, DGP ने जारी किए आदेश

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


महिलाओं से अभद्रता में अगर पुलिसकर्मियों की संलिप्तता सामने आई तो खैर नहीं। ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में डीजीपी ने सभी जिला प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि महिला सुरक्षा उत्तराखंड पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है।

डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि अगर पुलिसकर्मी महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते हैं या अनैतिक गतिविधियों में पुलिस बल की संलिप्तता पाई जाती है, तो ऐसी घटनाओं से एक तरफ जहां पूरे पुलिस विभाग की छवि धूमिल होगी, वहीं दूसरी तरफ इससे आम जनता के बीच और महिलाओं में प्रतिकूल संदेश भी जाता है। साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली भी प्रभावित होती है।

महिला सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक : DGP

डीजीपी अभिनव कुमार ने सभी जिला प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि महिला सुरक्षा उत्तराखंड पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। ऐसे आरोपियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बता दें बीते दिनों पहले पंतनगर के थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह डांगी द्वारा एक युवती से अश्लील बातचीत करने का ऑडियो वायरल हुआ था।

दरोगा का युवती के साथ अश्लील बात करने का ऑडियो हुआ था वायरल
ऑडियो वायरल होने के बाद किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने डीजीपी अभिनव कुमार से थाना प्रभारी की लिखित शिकायत की थी। इस मामले में पीड़ित युवती के बयान लेने के बाद थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया था। गुरुवार को किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने निलंबित थाना प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था।