ब्रेकिंग-भट्ट कॉलोनी की सेक्स रैकेट सरगना को लड़किया सप्लाई करने वाली इस महिला को पुलिस ने दबोचा

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt. com

भट्ट कॉलोनी की सेक्स रैकेट सरगना जया मेवाड़ी को लडकिया सप्लाय करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एस एस पी के निर्देश पर मुखानी थाने की पुलिस ने पायल उर्फ प्रीति शर्मा नामक महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।

बताया जा रहा है जया मेवाड़ी जिसे एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल में शुक्रवार को रात में गिरफ्तार किया । तब 20 साल की लड़की को उसके चुंगल से बचा कर उसके परिजनों को सौप दिया। मुक्तेश्वर निवासी इस लड़की ने बताया कि जया ने उसे पैसे के लालच में फसा कर इस गंदे धंधे में धकेल दिया।

यह बात भी सामने आ रहा है कि यह रुद्रपुर तथा खटीमा अन्य क्षेत्रों से लड़कियां मंगा कर जया को सप्लाई करती थी तथा उसी में उसका कमीशन बधा रहता था।

पायल पहले राजपुरा में रहती थी। उसमें बाद वह पंचायत घर के पास रहने लगीं।जहाँ से वह यह धंदा शुरू करने लगी। वह जया के संपर्क में आई। इनकी जुगलबंदी से गरीब घरों की लड़कियों को इस धंधे में डालने लगी।

जया के पता यूपी का मिला है जबकि इससे पहले पहली शादी से बिष्ट भी रही। उसके बाद वह शर्मा भी बनी। लेकिन उसने अभी अपना पता उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर का बताया है

Ad