#policeअवैध खनन पर पुलिस सख्त, छापेमारी के दौरान नौ वाहनों को किया सीज

क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ देहरादून पुलिस अभियान चलाए हुए है। पुलिस ने छापेमारी कर अवैध खनन करने वाले नौ वाहनो को सीज किया है। पुलिस की छापेमारी की इस कार्रवाई के बाद से खनन माफियाओं में खलबली मच गई है।
अवैध खनन पर पुलिस सख्त
पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक अवैध खनन करने वालों के खिलाफ थाना प्रेमनगर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान कोल्हू पानी, कोटड़ा संतौर में पट्टे की आड़ में सात टैक्टर-ट्राली और दो पिकअप वाहन अवैध खनन करते हुए पाए गए।
छापेमारी के दौरान नौ वाहनों को किया सीज
पुलिस की टीम ने अवैध खनन में लिप्त नौ वाहनों को सीज कर दिया है। बता दें पिछले कुछ समय से पुलिस अवैध खनन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है। पुलिस के इस एक्शन के बाद से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें